Bihar Election : बिहार में फिर कैसे बनेगी NDA सरकार ? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताया फॉर्मूला

पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की देर शाम दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। शनिवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में भाजपा के सांसदों, विधायकों, एमएलसी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं रविवार की सुबह वह पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर सहकारिता आंदोलन से जुड़े करीब सात हजार लोगों को संबोधित करेंगे।

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। बापू सभागार में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद केंद्रीय गृह मंत्री गोपालगंज जाएंगे। गोपालगंज से लौटने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के घटक दल के नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे।

वहीं शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर रहे लोगों को लालू शासन की विभीषिका याद दिलाएं, ताकि लोगों के बीच एक बार फिर से जंगलराज की याद ताजा हो जाए। यह एनडीए गठबंधन के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में काफी फायदेमंद साबित होगा।

2026 में कर्नाटक में बनेगी एनडीए सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाह ने इस बैठक के दौरान बिहार सहित अगले साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की हिंदू-विरोधी और भ्रष्टाचारी सरकार से अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान वहां के नागरिकों को मुक्ति मिल जाएगी। बैठक के दौरान शाह ने कहा कि कांग्रेस की नब्ज उनके हाथों में है। कर्नाटक में हिंदुओं का विरोध किया जा रहा है, साथ ही वहां भ्रष्टाचार भी चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *