Delhi. पंजाबी बाग में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की घटना हाल ही में सामने आई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर नियंत्रण पाया और इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं बच्चों को बचाने के दौरान मकान मालिक झुलस गए। घायल का आचार्य भिक्षु अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जांच में पता चला कि मकान में लाल बहादुर अपनी पत्नी सविता और तीन बच्चों 14 साक्षी, 11 साल की मिनाक्षी और 7 साल के आकाश के साथ रहते थे। लाल बहादुर अशोक पार्क इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
रविवार रात सविता घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस रिसाव होने से आग लग गई। आग कमरे में फैल गई। आग लगते ही सविता और मीनाक्षी अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल गई, लेकिन साक्षी और आकाश कमरे में फंस गए। शोर शराबा होने पर मकान मालिक संदीप पाठक वहां पहुंचे और आग में फंसे बच्चों को निकलने की कोशिश की, इस दौरान वह भी आग के चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस संदीप पाठक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।