लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक अप्रैल से 18 मई के बीच आईपीएल (IPL) के सात मैच खेले जाएंगे। इसके लिए यातायात पुलिस ने डायवर्जन जारी किया है। यह यातायात व्यवस्था 1, 4, 12, 14, 22 अप्रैल, 9 व 18 मई को रात 12 बजे तक मैच खत्म होने तक लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने अलग-अलग वर्ग के यातायात के लिए अलग अलग रूट चार्ट जारी किया है। ऑटो व ई रिक्शा को मैच वाले दिन मेन रोड व सर्विस रोड पर प्रतिबंधित किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने बताया कि मैच के दिन टिकट बिक्री का कोई काउंटर नहीं होगा। हार्ड कॉपी दिखाकर प्रवेश मिलेगा और मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले ही प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक होगा, इसके बाद एंट्री बंद होगी। स्टेडियम से बाहर निकलने पर दोबारा प्रवेश मान्य नहीं होगा।
रोडवेज, निजी बसों व व्यावसायिक वाहनों के लिए रूट
1. शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व छोटे-बड़े व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, जबकि अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे। निजी अथवा किराये की टैक्सी वाहनों पर रोक नहीं रहेगी।
2. सुल्तानपुर रोड पर अमूल तिराहे से और अर्जुनगंज कैंट की ओर से आने वाहनों को कटाई पुल से निकाला जाएगा।
सिटी बसें व ऑटो रिक्शा के लिए रूट
1. मैच के दौरान सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नही रुकेंगी और सड़क की दाईं ओर चलेंगी।
2. अर्जुनगंज की ओर से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे।
3. सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।
4. किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे।
ओला/ऊबर व अन्य टैक्सी वाहनों के लिए
1. सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएंगे और न ही सवारी उतारेंगे।
2. एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।
3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू , यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की ओर जाएंगे।
निजी वाहनों के लिए रूट चार्ट
1. निजी वाहन अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो माल होते हुए चिह्नित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। प्लासियो मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी।
दो पहिया व अन्य वाहन के लिए रूट
1. सभी दोपहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो माल के पीछे वाहन पार्क करेंगे।
2. VVIP/VIP के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास कोई वाहन नहीं खड़ा होगा। अवैध पार्किंग पर टोईंग व क्लैम्प लगाने की कार्रवाई होगी।
3. सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट या अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आएगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगे। मात्र टिकट धारक ही पार्किंग स्टैंड में प्रवेश कर पाएंगे।