पाकिस्तान के इन गायकों ने बॉलीवुड में मचाया है धमाल, दिए बेहतरीन गाने…फिर भारत में क्यों हो गए बैन ? यहां सब कुछ जानें

Pakistani Singers Ban in India: पाकिस्तानी गायक अबरार-उल-हक ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पाबंदी की वजह से उनका ग्राफ नीचे गिरा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि पाकिस्तान के वह कौन से कलाकार हैं जिन्होंने भारत को बेहतरीन गाने दिए हैं और उन पर क्यों पाबंदी लगी।

18 सितंबर 2016 को पाकिस्तान के ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से उड़ी में हमला किया गया। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। अक्टूबर 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने काम किया था। यह आखिरी मौका था जब कोई पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड फिल्म में नजर आया था। इस बैन के बाद कई पाकिस्तानी कलाकार भारत में काम नहीं कर पाए। यहां हम आपको उन पाकिस्तानी गायकों के नाम बता रहे हैं जिन्हें भारत में काम मिलना बंद हो गया है।

आतिफ असलम
आतिफ असलम पाकिस्तान के मश्हूर गायक हैं। बॉलीवुड को उन्होंने ‘जीने लगा हूं’, ‘तेरा होने लगा हूं’ और ‘वो लम्हें वो बातें’ जैसे कई खूबसूरत गाने दिए।

राहत फतेह अली खान
राहत फतेह अली खान पाकिस्तानी गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं। भारत में उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए। उनके मशहूर गानों में ‘तेरी मेरी मेरी तेरी’, ‘ओ रे पिया’, ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ शामिल हैं।

शफकत अमानत अली
शफकत अमानत अली पाकिस्तान के सूफियाना गायक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को ‘तेरी झुकी नजर’, ‘बिन तेरे’ और ‘तेरे नैना तेरे नैना’ जैसे बेहतरीन गाने दिए।

मुस्तफा जाहिद
मुस्तफा जाहिद के गाने आज भी भारतीय लोगों की जबान पर चढ़े हैं। उन्होंने बॉलीवुड के लिए आवारापन के ‘तेरा मेरा रिश्ता’, ‘तो फिर आओ’ और आशिकी 2 के ‘भुला देना’ के साथ कई गाने गाए।

अली जफर
अली जफर ने भारत में गाना गाने के साथ एक्टिंग भी की है। उन्होंने ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड को उन्होंने ‘इश्क रिज्क’, ‘लैला ओ लैला’ और डियर जिंदगी का ‘तू ही है’ गाना गाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *