चंडीगढ़. पंजाब की उम्मीदों का बजट आज पेश होने जा रहा है। बजट के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष सरकार को अधूरे वादों पर घेरने की पूरी तैयारी में है। मान सरकार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। बजट का फोकस 2027 के विधानसभा चुनाव पर रहेगा। यह बजट 2.0 मान सरकार की नींव रखता नजर आएगा।
हर परिवार को स्वास्थ्य की गारंटी
बजट में पंजाब के हर परिवार को स्वास्थ्य की गारंटी मिल सकती है। मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वास्थ्य योजना को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पंजाब में रहने वाले हर परिवार तक इस योजना का फायदा पहुंचेगा। हर परिवार को लाखों रुपये का फायदा हो सकता है।
बजट में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के अलावा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में नए आयाम स्थापित करना, नए कारोबार स्थापित कर अगले दो साल में 60 हजार नई नौकरियां युवाओं को देना और शिक्षा प्रणाली को शिखर तक पहुंचाने पर केंद्रित होगा।
नशे के खिलाफ होगी विशेष पैकेज की घोषणा
बजट में नशे को रोकने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा हो सकती है। बजट में पहली बार ड्रग सेंसस पर भी बात हो सकती है। आप कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले रैली में ड्रग सेंसस की बात कही थी। बॉर्डर पार से आने वाले नशे को रोकने के लिए होमगार्ड की नियुक्तियां हो सकती हैं। नशे की रोकथाम के लिए अलग से बजट पेश किया जा सकता है। पंजाब सरकार इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल की संख्या बढ़ा सकती है। इमरजेंसी नंबर 112 को मजबूत करने के लिए भी बजट में खास प्रावधान रहेगा।