Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल की तैयारी, NIA की पूछताछ में बड़े चौंकाने वाले खुलासे

मुंबई हमले का मास्टरमॉइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) से एनआईए (NIA) की पूछताछ जारी है। इस पूछताछ में पहले दिन तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने कई अहम जानकारी दीं। अब एनआईए (NIA) राणा से दुबई लिंक को लेकर पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने साल 2008 में दुबई में किस व्यक्ति से मुलाकात की थी। एनआईए (NIA) को शक है कि दुबई के उस व्यक्ति को भी मुंबई हमले की जानकारी हो सकती है।

तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) का वॉइस सैंपल (Voice Sample) लिया जाएगा

साथ ही एनआईए (NIA) तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के वॉइस सैंपल (Voice Sample) लेने की भी तैयार कर रही है ताकि उन वॉइस सैंपल (Voice Sample) से यह पता चल सके कि मुंबई हमले के वक्त तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) तो आतंकियों के संपर्क में नहीं था। मुंबई हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि वॉइस सैंपल (Voice Sample) लेने के लिए तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) का सहमति जरूरी है। अगर राणा सैंपल देने से इनकार कर देता है तो एनआईए (NIA) को सैंपल लेने के लिए अदालत की मंजूरी लेनी होगी। हालांकि एनआईए (NIA) चार्जशीट में अगर तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के वॉइस सैंपल (Voice Sample) नहीं देने की बात को भी दर्ज करेगी तो इससे बाद में तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को सेना की नौकरी से बेहद प्यार था। इसी दौरान वह आईएसआई के संपर्क में आया और फिर लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन से जुड़ा। जब आईएसआई और लश्कर ए तैयबा के प्रतिनिधियों की बैठक होती थी तो तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) अक्सर उनमें सेना की वर्दी पहनकर पहुंचता था। तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने बताया कि वह अक्सर आतंकी संगठनों के कैंपों का दौरा करता था। मुंबई हमले के एक और मुख्य साजिशकर्ता साजिद मीर के संपर्क में भी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) था। रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा के लश्कर ए तैयबा के साथ ही हरकत उल जिहाद अल इस्लामी आतंकी संगठन के साथ भी संबंध थे।

तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने मेडिकल की डिग्री हासिल की है और पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में नौकरी कर चुका है। सेना छोड़ने के बाद साल 1997 में वह कनाडा में बस गया। तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) की पत्नी भी एक डॉक्टर है, जिसका नाम समराज राना अख्तर है। कनाडा में तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने इमीग्रेशन कंसल्टेंसी फर्म की शुरुआत की। इमीग्रेशन फर्म के जरिए ही तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने डेविड हेडली को भारत का वीजा दिलाने में मदद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *