सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले भाजपा नेता योगेश रोहिला द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की खबर दिल दहला देने वाली है। इसमें श्रद्धा (8), देवांश (7) और शिवांश (4) की मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (32) मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
इस तरह की घटनाएं न केवल एक परिवार को खत्म कर देती हैं, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं। भाजपा नेता योगेश रोहिला ने खुद फोन करके पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अभी तक जांच में सामने आया है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
योगेश रोहिला भाजपा में जिला कार्यसमिति का सदस्य है। दोपहर करीब डेढ़ बजे योगेश बाहर से आया और घर में जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। करीब दो बजे कमरे से एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी। इस पर उसी मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाली योगेश की चाची मीना व अन्य परिजनों ने दरवाजा खटखटाया।
यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि हृदयविदारक भी है। योगेश रोहिला द्वारा अपने परिवार के खिलाफ उठाए गए इस घातक कदम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। इस तरह के कृत्य के पीछे की मानसिक स्थिति और कारणों को समझना बेहद जरूरी है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
योगेश ने दरवाजा खोला और तेज आवाज में कहा कि मैंने पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार दी। यह सुनते ही परिजन हैरान रह गए। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां चारों खून से लथपथ हालत में पड़े थे। श्रद्धा की मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी और अन्य दोनों बच्चे तड़प रहे थे। सभी के सिर में गोली मारी गई थी। इसी दौरान आरोपी ने एसएसपी, सीओ और कोतवाल को भी फोन कर कहा कि मैंने परिवार को मार दिया है।
योगेश का खुद से घटना स्वीकार करना और अधिकारियों को फोन करके जानकारी देना इस बात की ओर इशारा करता है कि उसने यह काम किसी मानसिक उथल-पुथल या दबाव के तहत किया हो सकता है। ऐसा कृत्य केवल किसी गहरे मानसिक तनाव, गुस्से या अवसाद की स्थिति में ही संभव हो सकता है। यह सवाल उठता है कि क्या योगेश की मानसिक स्थिति पहले से ठीक नहीं थी, और यदि ऐसा था तो क्या परिवार या समाज ने इसे पहचानने और मदद पहुंचाने की कोशिश की थी? अपने ही परिवार के खिलाफ इतनी हिंसा करना दर्शाता है कि मामला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि गहरे सामाजिक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों से जुड़ा हो सकता है।