Delhi. महाकुंभ के दौरान वायरल सनसनी मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। युवती का आरोप है कि मिश्रा ने उसे धमकी भी दी कि अगर शिकायत दर्ज कराई तो वह उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म में काम का ऑफर देकर चर्चा में आए निर्देशक सनोज मिश्रा ने झांसी निवासी युवती से यहां के एक रिसॉर्ट में दुष्कर्म किया था। पीड़िता की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपी निर्देशक को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इसका खुलासा हुआ।
झांसी निवासी 28 साल की युवती ने फिल्म अभिनेत्री बनने के लिए निर्देशक सनोज मिश्रा से संपर्क किया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब पांच साल पहले 2020 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी सनोज मिश्रा से जान-पहचान हुई थी। सनोज ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का वादा किया। कुछ समय तक उनके बीच इंस्टाग्राम पर चैटिंग होती रही। इसके साथ सनोज 17 जून 2021 को झांसी आया। सनोज ने उसे रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उसने इन्कार कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा (45) को दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने उसे रविवार को गाजियाबाद से दबोचा। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद यह कार्रवाई हुई है।